उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० एवं जिलाधिकारी, के आदेश से सहायक आयुक्त (खाद्य) देवेन्द्र पाल सिंह के निर्देश पर नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जनपद में संचालित विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम मे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में जनपद में आज दिनांक 10 अक्टूबर को कुल 03 नमूने संग्रहित किये गए तथा फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के माध्यम से 29 खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच की गयी।तथा एन०सी०सी० कैम्प के 510 विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। संग्रहित किये गये नमूनों में 1. आबूनगर स्थित रामचन्द्र गुप्ता की दुकान से सोनपापड़ी का एक नमूना संग्रहित किया। 2. दसवां मील स्थित पटेल किराना स्टोर प्रो० संजय सिंह की दुकान से बादाम का एक नमूना संग्रहित किया। 3. ढकौली स्थित रामबाबू साहू की किराना स्टोर से किशमिश का एक नमूना संग्रहित किया। सग्रहित किये गये सभी नमूनों को जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाई की जायेगी।
इसके अतिरिक्त एफ० एस० डब्लू० के माध्यम से सदर कोतवाली के पक्का तालाब और लखनऊ बाईपास पर 29 खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच की गयी जिसमें 06 खाद्य पदार्थ मानक के विपरीत पाये गये तथा सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं को चेतावनी दी गयी कि पुनः इस प्रकार की पुनरावृत्ति न की जाय। एफ० एस० डब्लू द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिर, आबूनगर स्थित में संचालित हो रहे एन० सी० सी० कैम्प में 510 विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारियों से अवगत कराकर जागरूक किया गया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजेश कुमार दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ कुमार, महेन्द्र कुमार यादव, पूजा गुप्ता उपस्थित रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414