उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के अबूनगर मोहल्ले में पति ने अपनी पत्नी और पुत्री को चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे की जानकारी पीड़िता के परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। पीड़िता के भाई मो० आशिफ के मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप शादीपुर इस्माईलगंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद शईद ने अपनी 30 वर्षीय पुत्री अंजुमन बानो की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के अबू नगर मोहल्ला निवासी स्व. जाहिद के पुत्र जावेद के साथ 8 दिसंबर 2013 को किया था।

जिससे एक 8 वर्षीय पुत्र अज़ान व एक 6 वर्षीय पुत्री अलिफजा ने जन्म लिया। अंजुमन बानो का पति जावेद नशा करने का आदी था जिसकी जानकारी शादी के बाद हुई। आए दिन नशे की पूर्ति के लिए अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना उसकी रोज की दिनचर्या बन गई। इससे पूर्व भी कई बार अपनी पत्नी के साथ वह मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका था। परिजनों द्वारा समझा बूझकर मामले को शांत करांय दिया जाता रहा। बीती रात फिर उसने नशे की हालत में पत्नी से और नशा करने के लिए पैसे की फरमाइश किया फरमाइश पूरी न होने पर उसने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ लगभग एक दर्जन वार कर दिए।


माँ को बचाने दौड़ी 6 वर्षीय पुत्री अलिफजा भी चाकूओ की चपेट में आकर घायल हो गई। पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तो तुरंत अंजुमन बानो को नशेड़ी पति के चंगुल से आजाद कराकर घटना की सूचना उसके मायके वालो को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीड़िता के भाई अशद अहमद और मो० आशिफ ने घटना की शिकायत पुलिस से करते हुए, उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

वही आरोपी पति जावेद की बहन मैहशर पत्नी इरफान निवासी बिंदकी 7 वर्ष पूर्व इसकी।शादी हुई शादी थी। शादी के बाद से वह मायके में रह रही है। घटना की शिकायत पीड़िता के मायके वालों ने पुलिस से किया तो वह अस्पताल में पीड़िता के मायके वालों से लड़ने आ पहुँवी। जहाँ मौके पर मौजूद लोगो ने बड़ी मशक्कत से उसको पकड़ कर हटाया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By