उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के चयमालपुर गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित प्राइवेट स्कूल बस से कुचलकर एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चयमालपुर गांव निवासी धनराज का लगभग 22 वर्षीय पुत्र रोहित उर्फ डिम्पी गाँव किनारे सजे दुर्गा पांडाल गया था। जैसे ही वह पांडाल से उतरकर सड़क मार्ग पर आया सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूल बस ने जोरदार टक्कर मार दिया। चालक ने भागने की फिराक में युवक को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों व स्वजनों ने भागने का प्रयास कर रहे बस चालक को बस समेत पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क मार्ग पर रख हंगामा शुरू करते हुए बस चालक समेत स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाई व मृतक छात्र के स्वजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने शव को नहीं उठाने दिया। जिन्होंने पुलिस कर्मियों से नोक झोंक शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष व सीओ को दिया। सूचना पाकर सीओ अरुण कुमार राय थानाध्यक्ष व्रन्दावन राय व भारी पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जिन्होंने हंगामा कर रहे स्वजनों व ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराने का प्रयास शुरू किया। लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे। घण्टो की मान मनौव्वल व स्कूल प्रबंधक व चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने व मृतक आश्रितों को मुआवजा व हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाए जाने के आश्वासन देने के बाद पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया। तब वह शव उठाने देने के लिए राजी हुए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। जिसके बड़े भाई रिंकू की लगभग पांच वर्ष पूर्व गांव में पेड़ से गिरकर मौत हो गई थी। माँ कुसुमा देवी बहन रिंकी समेत पिता धनराज समेत सगे सम्बन्धी रो रो कर बेहाल रहे जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे। मामले के बावत थानाध्यक्ष थरियांव वृंदावन राय ने कहा कि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पिता की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर बस व चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है। बस चालक को बस समेत मौके से हिरासत में लिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By