उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के पनेरुवा गांव के समीप रिंद नदी में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को नसेनिया गांव निवासी देवी चरन का इकलौता पुत्र रोहित डूब गया था। जिसकी खोज के लिए 12 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल से 12 किलोमीटर दूर कृपालपुर गांव के समीप से शाम साढ़े तीन बजे बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नसेनिया गांव निवासी रोहित पुत्र देवीचरण मूर्ति विसर्जन के बाद रिन्द नदी में नहाने लगा तभी गहरे पानी मे डूब गया। जिसकी खोजबीन के लिए टीम लगी थी। शव बरामद करने के लिए सोमवार को खोज तेज करने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है। जिसने थाना क्षेत्र के पनेरुवा गांव से 12 किलोमीटर दूर कृपालपुर के समीप रिंद नदी से शव बरामद कर लिया। मृतक रोहित दो बहनों के बीच अकेला भाई था शव बरामद होने की सूचना पर मां बहनों का रो रोकर बेहाल है। थानाध्यक्ष अनुरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि रिंद नदी में डूबे रोहित का शव बरामद हो गया है। जहानाबाद प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414