उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बा के सिमौर रोड डेरा निवासी ललऊ ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैंने अपनी 21 वर्षीय पुत्री जैनब का निकाह अल्फाज पुत्र राजू निवासी गाजीपुर के साथ 19 अगस्त 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज व दान दहेज के साथ किया था। जिसमें 3 लाख रुपये नगद दिया गया। शादी के बाद से पुत्री के ससुराली जन बुलट मोटर साइकिलकि मांग करते आ रहें थे। उसी के चलते हमारी पुत्री को मारते-पीटते थे। एक दिन उसको घर के बाहर छोड़ कर चले गए उसकी तबियत सही नही थी हम लोग उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां पर 7 दिन बाद डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया कानपुर में डॉक्टरों ने जांच कराई तो रिपोर्ट देख कर जहरीला पदार्थ पिलाने की बात कही। इसके बाद डॉक्टर ने लखनऊ और दिल्ली ले जाने के लिए कहा तो लखनऊ लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में पुत्री ने बीती रात 01:30 बजे पुत्री की मौत हो गई। मौत की खबर मिलने के बाद अभी तक लड़का पक्ष का कोई घर नहीं आया और न हीं जानकारी लिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामें कई कार्यवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शीघ्र ही न्याय दिलाने की बात कही है। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई मोहसिन ने बताया कि उसकी बहन की शादी 19 अगस्त 2024 को अलफाज के साथ हुई थी। दहेज में बुलेट की मांग को लेकर आए दिन उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर छह अक्टूबर को ससुरालीजनों ने उसकी बहन को कुछ खिला दिया जिससे उसकी दिन प्रतिदिन हालत बिगड़ने लगी। शनिवार की रात उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि पति, ससुर राजू, सास जुलेखा, देवर इलियास सहित अन्य लोगो ने बुलेट न मिलने पर उसकी बहन की हत्या कर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414