उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (एल.एल.एफ) के स्थापना दिवस के अवसर पर खागा तहसील के प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर, विकासखंड – ऐरायां में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के मध्य कला एवं कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद कुमार मिश्र के नेतृत्व में एल.एल .एफ.की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नर्वदा सिंह के सहयोग से किया गया। खागा तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर विकास खण्ड ऐरायां में प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा -2 से 5 के 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। और बच्चों द्वारा पर्यावरण, स्वच्छता, सजावट आदि से संबंधित चित्रकारी का प्रदर्शन किया गया। साथ ही साथ कल्पना, मनोरंजन व शिक्षा आदि से संबंधित कहानी लेखन में भी बच्चों द्वारा प्रतिभागिता की गयी। और उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में संध्या को प्रथम स्थान, स्नेहा को द्वितीय स्थान तथा अंशिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अन्य प्रतिभागी बच्चों में अंशिका, शिवा, नेहा ,सोनू ,मानव, नैंसी, जय शिखा, अंश, आदि बच्चे उपस्थित रहे। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र पाल मौर्य, संतोष कुमार पाल ,अंजूलता श्रीवास्तव, संगीता देवी ,इंद्रा देवी,विनोद कुमार सिंह तथा विकास खण्ड के एआरपी डॉ. अम्बिका प्रसाद मिश्र व अजय सिंह उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414