उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियावं साधन सहकारी समिति का जिला कृषि अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण आला अधिकारियों ने मौजूद किसानो से बात किया और उनको आश्वासन भी दिया कि खाद कि कमी नहीं होगी। हंसवा ब्लॉक रामपुर थरियांव स्थित सीतापुर साधन सहकारी समिति में आज दिन सोमवार को समय लगभग 2 बजे जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमार व उप अयुक्त एवं उप निबंधक प्रयागराज एवं क्षेत्रीय अधिकारी बृजेश कुमार थरियाव व सीतापुर सोसाइटी में तैनात सचिव अरुण राजन श्रीवास्तव जो कि करीब तीन वर्षों से सोसाइटी का कार्य भार देख रहे हैं।गोदाम पर सचिव के द्वारा किसानों को होने वाली परेशानियों से ऊबकर जिला कृषि अधिकारी को सूचना दे डाली। जिस शिकायत पर आज सोमवार समय करीब दो बजे जांच करने पहुंचे जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमार गोदाम का निरीक्षण किया।और जहां सोसाइटी में मौजूद किसानो ने सोसाइटी में डीएपी खाद का स्टॉक न होने से शिकायत किया गया। जिस पर जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमार ने किसानो से बात करते हुए बताया कि जल्द ही इस समस्या का निदान किया जाएगा। जिससे किसानो को परेशानियां नहीं उठानी पड़ेगी । वही मौजूद किसानो ने बताया कि खाद न मिलने से फसल काफी नुकसान हो रही हैं । और साथ में आलू बोने का समय हो गया हैं। और खाद मिल नहीं रही हैं । जिससे आलू बोने में समय ज्यादा हो रहा हैं । वहीअधिकारियों ने सीतापुर सोसाइटी सचिव अरुण राजन श्रीवास्तव को आदेश देते हुए कहा कि इस गोदाम से खाद की कालाबाजारी अन्य क्षेत्रों में भी की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए बताया कि किसानों के साथ गलत न हो पाए। अन्यथा कड़ी कार्यवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By