उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना पुलिस द्वारा चार लोगो को जुआ खेलते हुये मय माल फड़ /जामा तलाशी 10130/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 25 अक्टूबर को थाना पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सुखधानपुर गाँव निवासी श्री प्रकाश के 27 वर्षीय पुत्र राजू उर्फ ध्यान प्रकाश, वही थाना क्षेत्र के सोनारी रोड़ निवासी रामप्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र विकास व मोहल्ला निवासी बिहारी लाल के 26 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र कुमार और थाना क्षेत्र के सुखराम चमडौली गाँव निवासी महाराजदीन के 33 वर्षीय पुत्र राजू को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते मय मालफड़ 8600/-रूपये व जामा तलाश 1530/-रूपये व 52 अदद ताश की पत्ते कुल 10130/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 155/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414