उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सांसद नरेश चन्द्र उत्तम पटेल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में गत बैठक के अनुपालन की पुष्टि की गई। बैठक में सहायक पर्यटन अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने, साथ ही जिन जीवित व्यक्तियों को मृतक बताकर वृद्धा/विधवा/दिव्यांग पेंशन बंद कर दी गई है संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाई के निर्देश सम्बन्धित को दिए। जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत बड़े भीट बाबा खागा में निर्माणाधीन पानी की टंकी की बाउण्ड्रीवाल न बनाने की विधायक खागा की शिकायत पर तत्काल बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को दिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता आर0ई0एस0 को निर्देश दिए कि जो भी सड़के जिला पंचायत को स्थानांतरित की गई है कि सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं सांसद ने ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत से लगने वाली स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता व धनराशि का सत्यापन कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। विधायक बिंदकी के सुझाव पर उन्होंने कहा कि ईंट भट्टो के मालिकों, पर्यावरण समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक कर ईंट की दर और गुणवत्ता पर चर्चा की जाय, ताकि गुणवत्तायुक्त ईंट मिल सके। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागर गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,  आवास योजना शहरी/ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/शहरी, एकीकृत विद्युत विकास योजना (RDSS), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन ग्रामीण, डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन, बाल विकास एवं सेवा पुष्टाहार, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण, कृषि से संबंधित, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जिला खनिज फाउंडेशन न्यास, ग्राम पंचायतों के सामान्य डिजिटल सेवा केन्द्र संबंधी, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने मा0 अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों का धन्यवाद/आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति के अध्यक्ष व जन प्रतिनिधियों द्वारा दिये गए निर्देशो/सुझाव/शिकायतों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक सदर चन्द्र प्रकाश लोधी, विधायक हुसेनगंज ऊषा मौर्या, एम0एल0सी0 अविनाश सिंह चौहान, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्षगण, ब्लॉक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सिंचाई सहित समिति के नामित सदस्य व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By