उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने रायबरेली, बांदा मार्ग पर कोराई स्थित निर्माणाधीन ओवरब्रिज का स्थलीय निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट इंचार्ज विवेक वर्मा से कार्य की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देश दिए की निर्माण कार्य के साथ साथ मेंटिनेंस का भी कार्य ससमय पूर्ण कराएं, निर्माण व मेंटिनेंस के कार्यों की समयसीमा बना लें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि रेलवे लाइन के आस पास अनावश्यक रूप से कोई मजदूर न जाए, इसके लिए विशेष सावधानी बरतें जिससे संभावित हादसे से बचा जा सकें एवं रेलवे व एनएचएआई से होने वाले पत्राचार की एक प्रतिलिपि अवश्य करें जिससे रेलवे व एनएचएआई से समन्वय स्थापित करके त्वरित गति से कार्य पूर्ण कराया जा सके, उन्होंने ओवरब्रिज के प्रोजेक्ट इंचार्ज विवेक व एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर अर्जुन को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रक्खे व नियमित निरीक्षण करते रहें जिससे उच्च गुणवत्तायुक्त कार्य हो। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी (वि/रा) डॉ अविनाश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर प्रदीप कुमार रमन सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By