उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित नऊवा बाग के समीप चलती बाइक से गिरकर महिला घायल हो गई। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के शिकरोढी गांव निवासी कमल की 45 वर्षीय पत्नी निशा देवी अपने पुत्र रासु के साथ बाइक पर सवार होकर शहर किसी काम के लिए आ रही थी। जब उसकी बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित नऊवा बाग के समीप पहुंची तभी चलती बाइक से निशा देवी गिरकर घायल हो गई।
घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414