उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास भवन सभागार में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलायी कि “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ

जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन मूल्यों,आदर्शो आदि पर अपने –अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए , डी सी मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, युवा कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By