उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विगत एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान सोमवार की शाम मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते चलें कि किशनपुर थाना क्षेत्र के पलवाहार गांव निवासी स्व. हरिश्चन्द्र सोनकर का 33 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र कुमार सोनकर 19 अक्टूबर को बाइक से किसी काम से जा रहा था। तभी गांव के समीप ही अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया था। तीन दिन पूर्व परिजन घायल को लेकर घर आ गए थे और इलाज करा रहे थे। सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414