उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) देवेन्द्र पाल सिंह के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा आज 29 अक्टूबर को जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल 03 नमूने जॉच हेतु संग्रहित किये। 1. नगर पालिका परिषद, फतेहपुर के खुशवंतरायनगर स्थित नीलम एजेंसी के प्रो० अजय सिंह के चाउमीन निर्माण इकाई से चाउमीन तथा मैदे का एक-एक नमूना कुल 02 नमूनें संग्रहित किया गया तथा मौके पर 36 कि०ग्रा० चाउमीन मूल्य 3600/- जब्त किया गया। 2. आदमपुर गढ़वा, फतेहपुर स्थित गुप्ता मिल्क डेयरी से मिश्रित दूध का कुल 01 नमूना संग्रहित किया गया।सग्रहित किये गये सभी नमूनों को जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाई की जायेगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजेश कुमार दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव, दिनेश चन्द्र, पूजा गुप्ता उपस्थित रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By