उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवईया जमालपुर गाँव के समीप ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रिक्शे पर सवार पांच लोग घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने एक ही हालत गम्भीर देखते हुए रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अयाह गांव निवासी छंगू का 48 वर्षीय पुत्र राधेश्याम व सदर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर निवासी हरिपाल की 50 वर्षीय पत्नी राधा देवी और तीन अन्य लोगो के साथ ई-रिक्से पर सवार होकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ओम घाट भटौरा गंगा नहाने गए थे।

वहां से वापस लौटते समय जब रिक्सा थाना क्षेत्र के जमालपुर के समीप पहुंचा तभी रिक्सा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें रिक्से पर सवार राधे श्याम व राधा देवी और अन्य तीन लोग घायल हो गए। सभी को।इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने राधे श्याम की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर करते हुए। तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह दिया तो वही राधा देवी को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By