उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा नगर पंचायत में देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों को रविवार को जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर में याद किया गया। शहीदों को पुष्पांजलि देकर उनकी कुर्बानियों को नमन करते हुए प्रतिमा स्थल पर दीप जलाए गए। जनपद के 198 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अमर शहीदो की स्मारक स्थल पर दीप प्रज्ज्वलन कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कहा गया कि फतेहपुर एक ऐतिहासिक शहर है जहां आजादी की लड़ाई में अनेक सपूतों ने बलिदान दिया। इस मौके पर समिति के मंत्री राम प्रताप सिंह उप मंत्री अशोक सिंह,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह संगठन मंत्री,उपमंत्री गुलाब सिंह, संतोष सिंह, राम खेलावन सिंह, राजीव सिंह, विष्णु दयाल सिंह,ब्रजेश सिंह, ध्रुव सिंह आदि उपस्थित रहे। मालूम हो कि 31 अगस्त 1826 को फतेहपुर जनपद की स्थापना हुई थी।नइसके बाद सन 1825 में असुविधा को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेटी को भिटौरा से फतेहपुर ट्रांसफर किया गया। फिर 18 जुलाई 1803 से 1814 तक इलाहाबाद में जज मजिस्ट्रेटी का काम करते रहे थे। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेटी भिटौरा के अंतर्गत कानपुर जिले के चार थाने कोड़ा, अमौली, खजुहा और बिंदकी तथा इलाहाबाद जिले के 6 थाने फतेहपुर, गाजीपुर, हंसवा, एकडला, हथगाम और कड़ा को शामिल किया गया। 31 अगस्त 1826 ईस्वी को कानपुर और इलाहाबाद में शामिल कोड़ा और कड़ा परगना को 13 परगनों में विभक्त करके पहली बार फतेहपुर को अलग जिला बनाया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414