उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के उमरपुर गौती गांव निवासिनी खुशनुमा बानो ने गांव के एक सैकड़ा के करीब महिला एवं पुरुषों के साथ पुलिस अधीक्षक आवास पहुंचकर सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष द्वारा पीड़िता के पति को बुरी तरह पीटने की शिकायत की गई। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि गांव के ही अकरम व उनकी पत्नी के बीच हुए वाद विवाद के मामले को लेकर थाने गए थे। जहां पर उनके पति व उनको बुरी तरह गाली गलौज करना शुरू कर दिया और जब इससे भी पेट ना भरा तो मेरे पति को बुरी तरह पीटा गया। और धमकी दिया कि ऐसा मुकदमा लिखूंगा कि जीवन भर जेल में सड़ते रहोगे। पीड़िता ने उसे व उसके पति को थानाध्यक्ष से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है मांग की है कि थानाध्यक्ष का तत्काल प्रभाव से अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए जिससे वह व उसका परिवार सुरक्षित जीवन यापन कर सके। इस मौके पर उमरपुर गौती के एक सैकड़ा के करीब महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

By

Share
Share