उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बिन्दकी के श्री सोहन लाल ‌द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में शिकायतकर्ता अनुराग पटेल की भूमि पर कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार बिन्दकी एवं एसएचओ मलवां को निर्देश दिए कि नियमानुसार जांच कर कार्यावाई करे। सांवलदास ग्राम बकेवर बुजुर्ग ने लेखपाल व ग्राम प्रधान द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार को जाँच कर आवश्यक कार्यावाही के निर्देश दिएह एवं अनिल बाजपेयी ग्राम अजमतपुर द्वारा अन्नपूर्णा राशन की दुकान को चिन्हित स्थान के आलावा अन्य स्थान पर बनवाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को मौके का मुआयना करते हुए आवश्यक कार्यावाई के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित प्राप्त शिकायती पत्रों का नियमानुसार करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करे। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने गम्भीरता से सुना और संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतो का समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस बिन्दकी में कुल- 266 आमजन से शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, के सापेक्ष 03 का मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बिंदकी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार, परियोजना निदेशक डीआरडीए, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By