उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर स्थित मुरादीपुर गांव के समीप अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटने से रिक्शे पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के कुटिया गुनीर गांव निवासी गोविंदा का 25 वर्षीय पुत्र शिव बरन ई-रिक्से पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। जब रिक्शा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर स्थित मुरादीपुर गाँव के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया।

जिससे रिक्शे पर सवार दो लोग घायल हो गए हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में शिव बरन को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं दूसरा घायल कहीं और अपना इलाज करने चला गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By