उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम ब्लॉक में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का एक्सपोजर विजिट प्रयागराज में बीईओ नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक संसाधन केंद्र से हरी झंडी दिखाकर कर आयोजित किया गया। जिसमें ब्लॉक हथगाम से बच्चों तथा उनके साथ तेरह नोडल अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लॉक से सभी न्याय पंचायतों से बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को बसों द्वारा प्रयागराज जनपद रवाना किया गया। जिसमें बच्चों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रिंट की गई टोपी और टी-शर्ट, एक हैंडबैग जिसमें पानी की बोतल और नाश्ता देकर रवाना किया गया। एक्सपोजर विजिट में बच्चों को तारामंडल, आनंद भवन, पब्लिक लाइब्रेरी, इलाहाबाद संग्रहालय, म्यूजियम, चंद्रशेखर आजाद पार्क की सैर कराई गई। बच्चों द्वारा तारामंडल और आनंद भवन की सैर के उपरांत उनका उत्साह और कौतूहल देखने लायक था। चंद्र शेखर आजाद पार्क में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए बच्चों को महा बलिदानी चंद्र शेखर आजाद जी की वीरगति के बारे में बताया गया और चित्र लिए गए। इसके उपरांत समय की सीमा को देखते हुए कार्यक्रम का समापन कर बसों को वापस हथगाम रवाना कर दिया गया। एक्सपोजर विजिट के माध्यम से बच्चों के जान और उत्साह में जो वृद्धि हुई है उससे निश्चित ही बच्चे अपने जीवन में प्रेरणा पाकर नए अनुभवों के साथ अपने पूरे लगन से अपनी शैक्षिक गतिविधियों में निखार लाएंगे। एक्सपोजर विजिट में शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह के अतिरिक्त एआरपी सत्येंद्र सिंह एवं विनोद मिश्रा, सौरभ अवस्थी, शिक्षक शैलेंद्र सिंह, दीपक कुमार, लाल सिंह,शिव सरोवर, विपिन त्रिपाठी, अभिलाष मिश्रा, प्रियंका सिंह, प्रतिभा साहू,सुरेंद्र कुमार, रमेशचंद्र, राधेश्याम, नरसिंह यादव, प्रत्यूष मिश्रा, अजय कुमार, गोविंद पटेल, शिव सरोवर, सूर्य मणि गुप्ता, अभय कुमार, अमित कुमार गर्ग, गजराज, आशा देवी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। आज के इस कार्यक्रम को पूरी तन्मयता के साथ आगाज से अंत तक पूरा किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By