उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र में आसिफ शेख, खतीब शेख एंड एफआईएस द्वारा हथगाम क्षेत्र के पट्टी शाह में आयोजित स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन के फाइनल में महफूज इलेवन नरौली खुर्द ने कासिम इलेवन मंगरेमऊ उर्फ मंगरी को हराकर शील्ड सहित खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं सदर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड, नकद राशि, गोल्ड मेडल, टी-शर्ट आदि उपहार देकर सम्मानित किया गया।आयोजकों ने मुख्य अतिथि चेयरमैन राजकुमार मौर्य का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद विवेक यादव, पुनीत लोधी, अजमेरी कुरैशी, शरीफ सेठ, कवि एवं शायर डॉ वारिस अंसारी रहे। शानदार खेल की बदौलत विनय कुमार मैन ऑफ द मैच बी -बीके साथ-साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। जिन्होंने कुल 197 रन का योगदान दिया। फाइनल में दो विकेट हासिल करते हुए 30 गेंद पर 45 रन बनाए। वही पहले खेलते हुए मंगरी की टीम निर्धारित 16 ओवर के खेल में पूरी टीम 15 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जवाब में नरौली खुर्द के सलामी बल्लेबाज विनय कुमार एवं अज्जू सोनी ने अच्छी शुरुआत दी। विनय कुमार ने 30 गेंद में 45 रन की शानदार पारी खेली और टीम की ओर से दो विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया। इनाम के तौर पर कमेटी की ओर से रेंजर साइकिल और एक शानदार बैट प्रेजेंट किया गया। विजेता टीम को शील्ड के साथ ही 25 हजार रुपए नकद तथा उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद दिए गए। अंपायर मोहम्मद नकवी, दिलशाद सलमानी, कॉमेंटेटर मोहम्मद असफियान, रामसूरत पांडेय, स्कोरर अनस खान एवं असलम अंसारी रहे। कमेटी के सदस्य मोहम्मद फरहान, सलमान, जंगा, मो. शहनवाज, मो. अरशान, मो. इरफ़ान के साथ साथ सय्यद भाई गोवर्धन लाल मौर्य मो. एबाद, राम सेवक, अमर सिंह, मुस्तकीम अहमद अभिषेक कुमार उर्फ पप्पू, अमित कुमार, मो. आरिफ, मो. कासिम आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By