उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र में बुधवार को हथगाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डा.अमित कुमार चौरसिया के संयोजन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिंकी एवं डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आरके वर्मा ने मानसिक रोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं गई। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला मानसिक बीमारियों के संबंध में जागरूक किया गया। और बताया गया कि मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है। जिसका इलाज पूरी तरह संभव है। मानसिक बीमारी के उपचार में दवाओं का उपयोग किया जा सकता है। चिंता या अवसाद के लिए एंटीडिप्रेसेंट का उपयोग किया जा सकता है। मूड स्टेबलाइजर्स का उपयोग द्विध्रुवी विकार के लिए किया जाता है। एंटीसाइकोटिक दवाओं का उपयोग सिज़ोफ्रेनिया या मनोविकृति के लिए किया जाता है। मानसिक रोग विशेषज्ञ टीम के साथ-साथ डॉ.राकेश कुमार, डॉ राव वीरेंद्र सिंह, डॉ महमूद हसन, डॉ रमेश चंद्रा, बीपीसीएम धर्मेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे। मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है, मानसिक रोग विचित्र है न कलंक, मानसिक रोग जब भेद भाव नहीं करते तो हम क्यों करें, मानसिक रोग का इलाज सम्भव है, यदि समय से पता चल जाए। मानसिक रोग के लक्षण जानें, पहचानें तथा डाक्टर से सम्पर्क करें। लक्षण के बारे में जानकारी दी गई कि नींद न आना या देर से नींद आना, उदास या मायूस रहना, चिंता, घबराहट, उलझन आदि रहना, किसी कार्य में न लगना, आत्महत्या का विचार आना, उल्टा सीधा बोलना, गाली गलौज करना, गुस्सा बहुत अधिक आना, बेहोशी के दौरे आना, किसी प्रकार का नशा करना, बेवजह शक से ग्रसित रहना। सर दर्द या भारीपन बना रहना। बुद्धि का कम विकास होना। आवश्यकता से अधिक सफाई अथवा एक ही कार्य बार-बार करना। इस प्रकार के लक्षणों से आप अथवा आप लोगों के परिवार का कोई सदस्य और पड़ोसी इस प्रकार के लक्षणों से लगातार ग्रसित रहता है तो संपर्क किया जाना आवश्यक है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414