उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम द्वारा रघुवंशपुरम एक कॉलेज में छात्र- छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी गयी। साइबर अपराधों पर रोक-थाम तथा प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा आज 18 दिसम्बर को कॉलेज में छात्र- छात्राओ के साथ साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कैडेट्स को साइबर अपराध से बचाव की बारीकियों से अवगत कराया गया व वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध, ओटीपी फ्राड, एटीएम कार्ड की जानकारी शेयर न करना, लोन फ्राड, सेक्सटार्शन फ्राड, सोशल मीडिया फ्राड, कस्टमर केयर फ्राड, डिजिटल अरेस्ट, कलर ट्रेडिंग, शादी के नाम पर फ्राड आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसी क्रम में व्हाट्सएप व टेलीग्राम से सम्बन्धित साइबर फ्राड के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। आजकल स्कैमर्स लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए और उनका डेटा चोरी करने के लिए नई नई चालें चल रहे हैं। अगर आप खुद को ऐसे स्कैम से बचाना चाहते हैं, तो केवल Google Play Store जैसे विश्वसनीय जगह से ही ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
ऐसे ही टेलीग्राम एप के माध्यम से आज कल एक नया स्कैम/फ्राड शुरू हुआ है जिसमें लाइक, सबस्क्राइम, शेयर, इनवेस्ट आदि के नाम पर पहले आपको पैसा देकर विश्वास में लेंगे। टास्क के नाम पर आपको पैसे देकर आपको विश्वास में लेते है। फिर आप से पैसा लगाने/मांगने लगते है यह बोलकर कि आप ज्यादा मुनाफा कमायेगें। वो मुनाफा दिखाते है कि आप का इतना हो गया लेकिन देने के बजाय और बहाने बना कर आप से पैसे मांगते हैं। फिर टेलीग्राम चैनल बंद हो जायेगा या फिर आपको ब्लाक कर देंगे। साइबर अपराध से बचाव के लिए सभी छात्रों को साइबर अवयेरनेस पम्पलेट को साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा वितरित किये गये । केंन्द्र सरकार द्वारा 1930 हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। साइबर ठगी से बचाव के तरीके सें जागरूक रहें लेकिन फिर भी साइबर अपराध होने पर सर्वप्रथम 1930 पर काल कर अवगत करायें, और बताया गया कि साइबर की जानकारी ही साइबर अपराध से बचाव है। मौके पर निरीक्षक मो0 कमर खान व का0 प्रवीन सिंह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414