उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के कुंवरपुर रोड बेंहटा गांव के समीप बुधवार की सुबह पिकअप व बाइक की भिडन्त में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी थाना क्षेत्र के कुंवरपुर ओखरा गांव निवासी अशोक दिवाकर का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक बुधवार की सुबह मलवां कस्बा दूध लेने गया था। वापस लौटते समय जब वह कुंवरपुर रोड बेंहटा गांव के समीप पहुंचा तभी सामने तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरन्त उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना करने वाले चालक को वाहन सहित हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414