उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील में अधिवक्ताओं की 5 दिनों से चल रही भ्रष्टाचार के विरोध में हड़ताल सशर्त बैठक उपरांत उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त हो गयी। खागा तहसील कर्मचारियों के भ्रष्टाचार को लेकर पांच दिनों से चली आ रही हड़ताल को सशर्त समाप्त करते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि बैठक उपरांत को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आश्वासन पर समाप्त किया जाता है। और उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया है कि अगर यूपी जिला अधिकारी द्वारादिए गए आश्वासन को अमल नही किया जाता है तो इसके बाद पुनः अधिवक्ता एकजुट होकर बड़ा अभियान चलाएंगे । और उन्होंने कहा कि कुछ अधिवक्ताओं ने कहा कि कुछ समय प्रशासन को भी देना चाहिए। जिससे की व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा सके ।और कार्यालय में बैठे कर्मचारी अधिकारी कर्मचारियों को हटाया जा सके। इन्हीं सभी विचारों के बाद भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को समाप्त की घोषणा की गयी।वही इस मौके पर जूनियर व सीनियर अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By