उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के निरखी गांव की लावन्या सचान ने इंदौर में आयोजित जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर ऑफ बनकर गांव में जोरदार स्वागत किया गया। वहीं जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन करने वाली लावन्या सचान देशभर से आए प्रतियोगियों के बीच जैसे ही 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग में जैसे ही लावन्या सचान ने दूसरा स्थान पाया। जिससे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। बुधवार को दोपहर में जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल व आदर्श इंटर कॉलेज के प्रबंधक चंद आर्य ने लावन्या सचान के घर जाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान लावन्या सचान ने आएं हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से आपकी बेटी ने यह खिताब जीता है। इसी प्रकार आने वाले समय-समय पर आपकी बेटी आप लोगों का नाम रोशन करती रहेगी। इस मौके पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि लावन्या सचान ने जहानाबाद विधानसभा ही नहीं पूरे प्रदेश में एक ख्यात पैदा की है। जिसके लिए इनका पूरा परिवार बधाई का पात्र है। इस मौके पर प्रबंधक श्री चंद्र सरदार पटेल इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रेम कुमार आर्य समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414