उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम नगर पंचायत के पुराने बस स्टाप चौराहे पर चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक धू-धू कर जलने लगा। जिससे आसपास भगदड़ मच गई ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना दिया। मौके पर विधुत कर्मचारी पहुंचें और आग बुझाने की बड़ी मशक्कत की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित चौरसिया ने अस्पताल से अग्नि शमन गैस सिलेंडर भी मौके पर उपलब्ध कराया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के अंदर से स्पार्किंग हुई। जिससे आग लग गई। जिससे ट्रांसफार्मर में जाली के नीचे दुकानदार कागज के गत्ता आदि सामग्री डालते हैं। फिलहाल ट्रांसफार्मर के जल जाने से कई मोहल्ले अंधेरे में रहेंगे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके पहले लोगों ने जान जोखिम में डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि अंत में फायर ब्रिगेड ही आग को बुझा सकी। बुधवार को अचानक 5 बजे स्पार्किंग हुई और चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा। ऊंची उठती लपटों के बीच आसपास अफरातफरी मच गई। एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया। समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आती तो ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर सकता था जिससे आसपास की दुकानों को भारी नुकसान हो सकता था। आग लगते ही आसपास की दुकानें बंद हो गई थीं। उधर उधर ट्रांसफार्मर जल जाने से कजियाना, पुराना बस स्टॉप सहित कई मोहल्ले अंधेरे में डूब गए। मौके पर स्टाफ सहित उपस्थित अवर अभियंता कपूर्य कृष्णा ने बताया कि ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदल जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414