उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थाना क्षेत्र के रमदिनवापुर गांव में मंगलवार दोपहर बाद पानी पूरी का ठेला लगाने वाले एक छात्र ने गांव की तीस वर्षीय महिला को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव मे हडकंप मच गया। सूचना पर फोरेंसिक व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार रमदिनवापुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में बच्चों का खेलते समय विवाद हो गया था। बताते है कि स्कूल के कक्षा आठ के छात्र प्रियांशु पुत्र बलबीर निषाद ने बिना कारण के कक्षा सात के छात्र मोनू पुत्र राजेश निषाद को लात मार दिया। जिसका विरोध करने पर मोनू के साथ मारपीट की। छुट्टी के बाद मोनू ने अपनी मां को बता रहा था। उसी समय छात्र प्रियांशु जो पानी पूरी का ठेला भी लगाता है। ठेला लेकर निकल रहा था। जिस पर मोनू की मां रानी देवी ने प्रियांशु को रोककर मार पीट का कारण पूंछा तो वह उत्तेजित हो कर हाथ में चाकू लेकर बच्चे को मारने के लिए दौड़ा। जिस पर मां रानी देवी बच्चे को पीछे कर आगे आ गई। प्रियांशु ने रानी देवी उम्र लगभग तीस वर्ष के गले में तेजी से कई बार चाकू से प्रहार कर दिया। जिससे घटना स्थल में ही रानी देवी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा क्षेत्राधिकारी होरीलाल सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बावत जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By