उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की जहानाबाद विधानसभा के निरखी गांव की बेटी लावन्या सचान ने इंदौर में आयोजित जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप बनकर खिताब जीत कर जिले का नाम रोशन कर किया। रविवार को इंदौर में संपन्न हुए इस आयोजन में देश-भर से आए प्रतियोगियों के बीच जैसे ही 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग में जैसे ही लावन्या सचान ने दूसरा स्थान पर विजयी हुईं। जनपद में लोग खुशी से झूम उठें। और खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया।जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय लावन्या सचान जहानाबाद विधानसभा के निरखी गांव निवासी एडवोकेट अनिल सचान की बेटी और इन्द्रराज सचान की पौत्री है तथा केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा है। लावन्या सचान ने प्रथम बार में ही जूनियर मिस इंडिया 2025 में फर्स्ट रनरअप का खिताब जीत कर अपने देश तथा अपने राज्य उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। लावन्या सचान के सिर सजा ताज ग्रैंड फिनाले में कई मानकों और स्तरों पर 130 फाइन लिस्ट को परखने के बाद चार कैटेगरी में विजेताओं के साथ फर्स्ट और सेकंड रनर अप का चयन किया गया। 5 से 7 वर्ष आयु वर्ग में पंछी बर्मन (गुवाहाटी) को विजेता चुना गया।जबकि फर्स्ट रनर अप अनुप्रिया दास (गुवाहाटी) और सेकंड रनर अप श्रिया गोराई (दुर्गापुर) रहीं। 8 से 10 वर्ष आयु वर्ग में हरसीरत कौर (जालंधर) विजेता रहीं। जबकि प्रयाणा चाहंदे (वडोदरा) फर्स्ट रनर अप और सनम कराली (सुंदरगढ़) सेकंड रनर अप रहीं। 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग में अद्विका पाछे (पुणे) विजेता चुनी गईं। जबकि लावन्या सचान (कानपुर) फर्स्ट रनर अप और खिरब्धि पटनायक (भुवनेश्वर) सेकंड रनर रहीं। इसी तरह 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग में सोनाक्षी सिंह (लखनऊ) विजेता रहीं जबकि मनाल सौरभ (लखनऊ) फर्स्ट रनर अप और अनुष्का शंकर (पटना) सेकंड रनर अप रहीं। इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण ग्रैंड फिनाले के निर्णायकों में मेंटर उन्नति सिंह, अभिनेता जयदीप सिंह और मोनिका खन्ना, इन्फ्लुएंसर और एक्टर शिल्पा कटारिया सिंह, लेखिका और निर्माता नेहा सिंह, इंडिया लीडिंग किड्स कास्टिंग डायरेक्टर शोभा गौरी, गायक हरीश मोयल, माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन के निदेशक सरबजीत सिंह शामिल थे। जूनियर मिस इंडिया शो को विजय डे और यतिन गांधी ने कोरियोग्राफ किया था। फाइनलिस्टों को पूर्व मिस दिवा यूनिवर्स द्वारा 2 महीने के लिए ऑनलाइन और 3 दिनों के लिए ऑफ लाइन प्रशिक्षण दिया गया था। फिनाले में प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करते हुए जीवंत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन डिजाइनर नेहा कांकरिया, रोमिल मूणत, मौसमी तिवारी द्वारा भारतीय वेस्टर्न कलेक्शन प्रदर्शित किया गया। वहीं गाउन कलेक्शन जुमिलक्स द्वारा प्रस्तुत किया गया।अंतरराष्ट्रीय मंच और नेतृत्व का आधार है जूनियर मिस इंडिया
गौरतलब है कि फिनाले के लिए चयनित प्रतिभागियों को एक महीने तक ग्रूमिंग और ट्रेनिंग दी गई। जिसमें मिस यूनिवर्स इंडिया नोयोनिता लोध और उन्नति सिंह ने उन्हें प्रशिक्षण दिया। जूनियर मिस इंडिया एक अनूठा आयोजन है। जो 5 से 16 वर्ष की आयु की युवा लड़कियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है। न्यूयार्क में होगा अगला इवेंट भारत में लोकप्रियता हासिल करने के बाद अब इस इवेंट को इंटरनेशनल लेवल पर आयोजन शुरू किया जा रहा है। इसके तहत जुलाई 2025 में न्यूयार्क में पहला शो होगा। इसमें एनआरआई और भारतीय बच्चे हिस्सा लेंगे। विदेशी धरती पर अपनी संस्कृति से जुड़ने का यह एक शानदार मौका होगा। न्यूयार्क के बाद अन्य अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर भी यह इवेंट कराया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414