उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास खंड हसवा कस्बे के रामलीला मैदान में हर महीने की तरह इस महीने की 7 तारीख को रामलीला कमेटी द्वारा एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों मरीज भीषण सर्दी में भी मरीज लाईन लगाकर अपने अपने आंखो की जांच करवाया। रामलीला मैदान परिसर में हर महीने की 7 तारीख को सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट के नेत्र डॉक्टरों द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाता है। मंगलवार को सुबह से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया।और डॉ शैलेंद्र कुमार और डॉ समीर पाठक तथा उनकी टीम द्वारा आसपास के गांव के 53लोगों की बारी-बारी से आंखों की जांच की गई। जिसमें से 21 ऐसे मरीज थे जिन्हें आंखों में थोड़ी बहुत समस्या थी। और उन्हें आंखों के लिए चश्मा तथा दवा देकर घर वापस भेज दिया गया। वहीं अन्य 24 मरीजों को आंखों में अधिक परेशानी नहीं थी आंखों की जांच करने के बाद दवा देकर और सावधानी रखने की बात कह कर घर वापस भेज दिया गया।वहीं आंखों की जांच के बाद 8 ऐसे मरीज चिन्हित किए गए हैं। जिन्हें ऑपरेशन के लिए चित्रकूट अस्पताल के लिए बस द्वारा भेज दिया गया। कैंप प्रभारी डॉ शैलेंद्र कुमार और डॉक्टर समीर पाठक तथा रामलीला कमेटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि जो 8 लोग चित्रकूट ऑपरेशन के लिए गए हैं। उनका भी आना जाना पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। साथ ही अस्पताल में भी उन्हें हर तरह की सुविधा दी जाएगी। आगे बताएं कि आगे भी इसी तरह हर महीने की 7 तारीख को रामलीला मैदान हसवा में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By