उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के चखेड़ी मोड़ के समीप ट्रैक्टर की ट्राली पर बैठा युवक चलते ट्रैक्टर की ट्राली से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसको कहीं इलाज के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गाँव निवासी स्व. राजेश पासवान का 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार पासवान किसी काम से बिंदकी गया था। वहां से वापस लौटते समय वह ट्रैक्टर की ट्राली पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था। जब ट्रैक्टर मलवा थाना क्षेत्र के चकेरी गांव की मोड़ के समीप पहुंचा तभी चलते ट्रैक्टर की ट्राली से अजय कुमार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसको कहीं इलाज के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना अस्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्तम हाउस पहुंचे मृतक के दादा राजा राम ने बताया कि नाती किसी काम से बिंदकी गया था। वहाँ आते समय ट्रैक्टर ट्राली में धान लदा था उसी धान की बोरी के ऊपर बैठा था। बोरी खिसकी और वह बोरी सहित नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों के घर में कोहरा मचा हुआ है सभी का रोरो कर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414