उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में अपराध, अपराधियों, टाप टेन अपराधियों, माफियाओं, वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण, पुलिस उपाधीक्षक के कुशल निर्देशन में थाना खागा की पुलिस टीम द्वारा बकरी चोरों के एक गिरोह को दौराने चेकिंग मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन राय ने प्रभारी कोतवाली के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।गिरफ्तार आरोपियो में 20 वर्षीय राहुल यादव पुत्र राजू यादव निवासी तिलका पुर थाना खागा, 20 वर्षीय सलमान उर्फ छोटू पुत्र मुहम्मद नबाब ऐलई, 26 वर्षीय आशीष शर्मा पुत्र अवधेश कुमार निवासी नई बाजार को कृष्णा होटल के पास सुजानीपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो के कब्जे से एक पिकअप के छोटे से डाले में बुरी तरह से ठूंसे हुए 27 बकरें एवं बकरियों को पुलिस ने बरामद किया। इनमें ग्राम बोझ थाना बरगढ जनपद चित्रकूट से एक फार्म हाउस से चुराए हुए दस अदद बकरे बकरी तथा जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ आदि जनपदों से चोरी करके लाए गए अन्य 17 अदद बकरा और बकरी कुल 27 अदद बकरे और बकरी एवं चोरी करने तथा रेकी के लिए इस्तेमाल करने वाली मोटर साइकिल, पिकअप बरामद हुई। आरोपियो द्वारा अपने साहिलों सुहेल पुत्र मुहम्मद नबाब उम्र 22 वर्ष तथा शोएब उर्फ शीबू पुत्र मुहम्मद नबाब उम्र करीब 25 वर्ष ऐलई थाना खागा के साथ मिलकर ग्राम बोझ थाना बरगढ़ चित्रकूट और अन्य आस पास के जनपदों से चोरी किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना बरगढ़ में मुअसं 106/2024 धारा 331 (4)/305 बीएनएस बकरी चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत है। आरोपी सुहेल पुत्र मुहम्मद नबाब तथा शोएब उर्फ शीबू पुत्र मुहम्मद नबाब ऐलई थाना खागा को एक दिन पूर्व थाना राधानगर में चोरी के बकरे बकरियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। घटना के सम्बन्ध में थाना खागा पर मुअसं 375/2024 धारा 317(2) बी एन एस तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By