उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत हसवा कस्बे में रविवार को सुबह 10 बजे फतेहपुर नगर परिषद की कैटिल गाड़ी पहूंची। किसानों को बड़ी राहत मिली। आसपास के दर्जनों आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए किसानों ने पकड़ कर गाड़ी के अंदर बैठाकर गौशाला भेज दिया गया। गाव के ही किसान रक्षपाल, चुन्ना, दसई, परवेश, दलेली, जरौली, चुग्गी, हरिश्चन्द्र, अर्जुन, सहित अन्य किसानों ने बताया कि तीन दर्जन अधिक आवारा पशुओं को भोर पहर से जगंल और गाव के अंदर से पकड़ कर इकट्ठा किया गया। 10 बजे सदर नगर पालिका परिषद की कैटिल गाड़ी पर सवार कर रामपुर थारियावं गौशाला में भेजा गया है। जिससे हम किसानों को कुछ राहत मिल जायेगी। क्योंकि आवारा पशुओं ने गेहूं, धान, मूंग,उड़द , सहित अन्यफसलों को दिन और रात खा जाते हैं। ग्राम प्रधान राशिद राइन ने बताया कि आवारा पशुओं के पकड़ने के लिए हसवा ब्लॉक बीडीओ को अवगत कराया गया था। कि किसान आवारा पशुओं से बहुत परेशान है। कड़ाके की ठंड में किसानों को अपने अपने खेतों की रखवाली करने के लिए जंगल जाना पड़ रहा है। जिससे गरीब किसान ठंड में बीमार हो जाते हैं। इस मामले में खंड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र पाडेय ने बताया कि ग्राम प्रधान राशिद राइन ने आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजने की मांग किया गया था। रविवार को कैटिल गाड़ी भेज कर आवारा पशुओं को रामपुर थारियावं गौशाला में भेजा गया है। जिससे किसानों को राहत मिल सकें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By