उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र का नौजवान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में रात में उनके आवास में ड्यूटी में लगे इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शव जब मृतक के गांव बाबूपुर गाँव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिवार के लोगों को रो रो करनहाल बेहाल होता रहा। इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। सरकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा जवान को श्रंद्धाजलि दी गई। बिदंकी कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी इंस्पेक्टर 50 वर्षीय अखिलेश उमराव वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा में तैनात थे। सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे मुख्यमंत्री आवास में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव की मौत हो गई। हालांकि जीवित रहने की आशा पर उन्हें लखनऊ शहर के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया इंस्पेक्टर की मौत की जानकारी कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बाबूपुर गांव में उनके परिजनों को हुई तो परिजन रो रो कर बेहाल हो गए। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे इंस्पेक्टर का शव उनके पैतृक गांव बाबूपुर पहुंचा तो एक बार फिर पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। सभी लोग इंस्पेक्टर की मौत पर शोक जता रहे थे। पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ। इस मौके पर रिश्तेदार, जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी सहित अन्य राजनैतिक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414