उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में जहां एक ओर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मशताब्दी समारोह की बड़ी धूम-धाम मनाया गया। वही हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत हसवा कस्बे के खेलदार संगत कुटी परिसर में बिजली पासी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता लालं चंद पासवान एवं शिवकरन पासवान ने किया। मुख्य अतिथि हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने महाराजा बिजली पासी के जंयती पर केक काटते हुए चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पूर्व ग्राम प्रधान आनन्द पाल सिंह, केपी पासवान, रक्षपाल, रामचन्द्र, लालचंद पासवान, डा. हरिश्चन्द्र, अर्जुन, सुभाषचंद्र, रितेश कुमार, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बिजली पासी के चित्र में पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया। गोष्ठी का संबोधन करते हुए केपी पासवान ने बिजली पासी के विचारों, उनके साहस, बहादुरी और शौर्य की प्रशंसा की जानकारी दी गई। हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने कहा कि पासी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। जिसमें बिजली पासी, महारानी उदा देवी आदि अनेक महापुरुषों ने समय-समय पर अपनी वीरता से देश और समाज को प्रभावित किया।
महाराजा बिजली पासी ने अपनी मां की याद में बिजनागढ़ की स्थापना की थी जिसे बाद में बिजनौरगढ़ के नाम से जाने लगा। उन्होंने अपने पिता नाथांवन की याद में बिजनौरगढ़ से उत्तर में तीन किलोमीटर की दूरी पर नथवागढ़ की स्थापना की थी।महाराजा बिजली पासी ने कुल 12 किलों का निर्माण कराया था। उनका राज्य 184 वर्ग मील भूभाग पर रहा।ऐसा माना जाता है कि बिजली पासी ने राजा जयचंद और आल्हा उदल को युद्ध में हराया था और 1194 में उनसे लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गई थी।नइस मौके पर परवेश, जुग्गी पासवान, मुन्ना पासवान, सतीश चंद्र, राजू पासवान, रामचंद्र, प्रकाश पासवान , मोहन, सोहन, कमलेश पासपोर्ट, शंकर पासवान, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414