उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अटल कुमार राय, आई०ए०एस०, निदेशक पंचायतीराज उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जनपद की ग्राम पंचायत टांडा, विकास खण्ड-भिटौरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय निदेशक द्वारा वृक्षारोपड कर ग्रामवासियों, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को सम्बोधित करते हुए ग्राम पंचायत को बाल मैत्री थीम के अन्तर्गत 05 साल से छोटे सभी बच्चों को आंगनबाड़ी में पंजीकृत कराने तथा 05 साल से अधिक सभी बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत कराये जाने तथा ग्राम पंचायत में खेलकूद मैदान बनाये जाने हेतु प्रेरित किया गया जिससे की ग्राम पंचायत-टांण्डा को नेशनल पंचायत एवार्ड एवं मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार से प्राप्त होने वाली धनराशि से ग्राम पंचायत का अतिरिक्त विकास कराया जा सके। निदेशक द्वारा ग्राम पंचायत में वित्त आयोग एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) मद से कराये गये कार्यों का ग्रामवासियों से पूछताछ की गयी। जिस पर ग्रामवासियों के द्वारा सहमति दर्शायी गयी, जिससे निदेशक महोदय कराये गये कार्यों से संतुष्ट हुए।

ग्राम पंचायत में निर्मित ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र को संचालित कराते हुए प्रतिदिन ई-रिक्शा उठाने हेतु प्रतिदिन 1 रूपये की दर से प्रतिमाह 30 रूपये का शुल्क परिवारों द्वारा देने पर चर्चा की गयी तथा ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक को सी०एस०सी० सेन्टर का नियमित संचालन एवं उसमें दी जा रही सुविधाओं से ग्रामवासियों को जागरूक करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही अन्य स्वयं के स्रोतों से अधिक से अधिक आय उत्सर्जित करने हेतु प्रधान तथा ग्रामवासियों से सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गये। मौके पर ए०एम०ए०, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, भिटौरा, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (प्रा०), सहायक विकास अधिकारी (पं०) भिटौरा, डी०सी० एस०एल०डब्लू०एम० पुनीत ठकराल, जिला परियोजना प्रबन्धक मणि श्रीवास्तव आदि मौके पर उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By