उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा नगर पंचायत की चेयरमैन गीता सिंह, प्रतिनिधि राम गोपाल सिंह के नेतृत्व में 25 दिसम्बर शुरू होकर 2 जनवरी को रामकथा का समापन किया गया। जिसमें हवन, पूजन, कन्या भोज एवं भव्य भंडारे के धार्मिक अनुष्ठान के साथ सम्पन्न हुआ। राम दरबार में पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, विधायक कृष्णा पासवान, विजयीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने शीश नवाया। बृहस्पतिवार को नौ दिवसीय हो रहे रामकथा का समापन के दौरान पूजा-अर्चना के बाद श्रीराम कथा में समुद्र के किनारे बैठ कर समुद्र के उस पार लंका पहुंच कर मां जानकी के खोजने का वर्णन करती हुई वैदेही सुरभि जी द्वारा श्रद्धालुओं को कथा सुनाई गई। समुद्र के किनारे बानर सेना द्वारा श्रीराम जी द्वारा मां जानकी की खोज से लेकर लक्ष्मण बध, लंका दहन, रावण बध तथा अयोध्या में राम जी का तिलक हुआ।उसके बाद कन्याओं का भोग एवं भंडार का आयोजन हुआ। समापन पर हवन की प्रक्रिया यजमान के रूप में चेयरमैन गीता सिंह, प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह ने समर्थकों के साथ पूरी की। प्रवचन के बाद भव्य भंडारे में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। राम कथा में भगवान राम से जुड़ी कई घटनाओं और कहानियों का उल्लेख किया जाता है। भगवान शिव ने माता पार्वती को राम कथा सुनाई थी तब एक कौवा भी वहां मौजूद था।इस कौए ने ही सबसे पहले राम कथा सुनी थी। रामायण के बाद राम से जुड़ी हज़ारों कथाएं प्रचलन में आईं। रामायण मूल रूप से राम की दो विजय यात्राओं पर आधारित है।पहली यात्रा प्रेम-संयोग, हास-परिहास और आनंद-उल्लास से भरी हुई है, जबकि दूसरी यात्रा विवशता क्लेश, क्लांति, वियोग, व्याकुलता और वेदना से भरी हुई है।चर्चित कथा वाचिका वैदेही सुरभि जी ने सुमधुर प्रवचन से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। प्रवचन के दौरान उन्होंने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और स्वस्थ एवं सार्थक जीवन जीने की प्रेरणा दी गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह, एवं रामगोपाल सिंह, एवं अखिल भारतवर्षीय यादव राष्ट्रीय महा सभा जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश कुमार, रिंकू लोहरी, धीर सिंह, तिभुवन सिंह यादव, अन्य लोगों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By