उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में बसपा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बिंदकी बाईपास का अधूरा निर्माण जानलेवा भी साबित हो रहा है। 15 वर्ष का वक्त गुजरने के बावजूद इस पर वाहन नही दौड़ पा रहे हैं। जिससे बिंदकी कब में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। रास्ते से उड़ रही धुल लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है।नगर में जाम की समस्या लंबे समय से चुनौती बनी है। बसपा सरकार में सवा आठ करोड़ की कार्ययोजना को पूरा करने को लोक निर्माण विभाग ने 127 किसानों की जमीन अधिग्रहित करके पांच किलो मीटर के प्रोजेक्ट पर काम किया। 8 किसानों की जमीन का सौदा नहीं हो सकने से काफी समय कम पर ब्रेक लगा रहा। मौजूदा वक्त करीब डेढ़ सौ मीटर का काम शेष रह गया है। इस अधूरे कार्य को पूरा करने का रास्ता भी साफ हो गया है। लेकिन अभी तक इसे पूर्ण रूप नहीं दिया जा सका है। 5 किलोमीटर के इस बाईपास का बाकी कार्य के कारण इससे भारी वाहन, चलने के बजाय नगर के अंदर से आवाजाही कर रहे हैं। जिससे नगर की न केवल यातायात व्यवस्था पर सीधा असर पड़ रहा है बल्कि जब तब होने वाले सड़क हादसों से एक के बाद एक जिंदगी भी हार रही हैं। हवन पूजन तक सीमित रहा बाईपास मायावती सरकार के राह आसान करने वाले प्रोजेक्ट पर सियासी नजर भी लगी है। सपा और फिर भाजपा की सरकारों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By