उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बे में शुक्रवार को भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन किया। बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नारेबाजी करते हुए पैदल तहसील पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा। जिसमें भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर अमित शाह से शब्दों को वापस लेने तथा माफी मांगने की मांग किया। कस्बे के अंबेडकर चौराहे में शुक्रवार को दिन में करीब 1:00 बजे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के लोग भारी संख्या में एकत्र हुए। मौजूद लोगों ने भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद सभी लोग एक जुलूस के रूप में पैदल चलते हुए हाथों में झंडा लिए हुए तहसील पहुंचे इस बीच जुलूस में शामिल लोग भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद अमित शाह मुरादाबाद के नारे भी लगा रहे थे। सभी लोग तहसील परिसर के अंदर पहुंचे जहां पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार अरविंद कुमार को सोपा। जिसमें कहा गया कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में जिन अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया है उसे बाबा साहेब की गरिमा व अस्तित्व को काफी ठेस पहुंची है उनका अपमान हुआ है बाबा साहेब के बारे में जो कहा गया है वह बेहद निंदा करने योग्य और घोर आपत्तिजनक है। मांग किया गया कि अमित शाह अपने शब्दों को वापस ले और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगे। इस मौके पर एडवोकेट उपेंद्र कुमार गौतम राजकिशोर वली अंसारी सुखीराम अभिषेक गौतम सुरेंद्र गौतम सूरज जाटव ओमप्रकाश राजेश विष्णु गोपाल वरुण कुमार गौतम संजीव कुमार गौतम संदीप सुनील गौतम नीरज जाटव शशि राव सोनू गौतम सुरेंद्र गौतम वली अंसारी गंगा प्रसाद राजेश प्रजापति विपिन राजा अंकित कबीर शिवम गौतम राजेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414