उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गांव के समीप चलती ट्रेन से गिरकर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गाँव के समीप चलती ट्रेन से लगभग 35 वर्षीय यात्री गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जो तमिल भाषा बोल रहा है अपना नाम वासु और पिता का नाम सेवइयां बता रहा है। और उसकी कोई भी बात समझ मे नही आ रही है।
वह ट्रेन से सफर करते समय फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गांव के समीप चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया तो घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीआरडी रामकृपाल और होमगार्ड बालवीर के साथ सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414