उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित नहर कालोनी परिसर में आयोजित पंचायत/बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बुंदेलखंड प्रभारी शाहिद शेख ने कहा कि जिले में हाइवे पर दो टोल प्लाजा चल रहे हैं जिसमें से एक टोल प्लाजा कानपुर की ओर जाने पर बडौरी गांव के पास पड़ता है। टोल प्लाजा के मैनेजर और स्टाफ के द्वारा लोकल के रहने वाले लोगों से जबरन वसूली के साथ अभद्रता किया जाता है। जिसको देखते हुए प्रयागराज में होने जा रहे चिंतन शिविर कार्यक्रम के बाद टोल प्लाजा पर एक बड़ी पंचायत किया जायेगा। युवा जिलाध्यक्ष रिशू ठाकुर ने बताया कि प्रयागराज में 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी यक चिंतन शिविर कार्यक्रम होने जा रहा है। चिंतन शिविर कार्यक्रम में फतेहपुर जिले से करीब 10 हजार 11 जनवरी को पहुचने का काम करेंगे। चिंतन शिविर कार्यक्रम के बाद जिले में किसानों के विभिन्न समस्याओं के निदान नही होने पर रेलवे का चक्का जाम किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी और चक्का जाम करने के लिए हजारों किसान मौजूद होंगे। उन्होंने बताया कि आज जिलाध्यक्ष के पद रहे अविनाश वर्मा को पदोन्नति करते हुए प्रयागराज मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया और जिलाध्यक्ष के पद पर संजय तिवारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष राम चंद्रा के निर्देश पर मनोनीत किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By