उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील में लेखपाल संघ द्वारा तहसील परिषद में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें विजिलेंस टीम एंटी करप्शन टीम द्वारा जबरन लेखपालों कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप लगाया गया कहा गया कि लेखपाल दो पक्षों का विवाद शांत करने पहुंचे हैं जिस पर इसके पक्ष में फैसला नहीं होता वह साजिश के तहत टीम से मिलकर लेखपालों को फसाने का काम करते हैं। यह सब बंद होना चाहिए वरना लेखपाल संघ आगे भी आंदोलन करता रहेगा बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर में शनिवार को दिन में करीब 11:00 बजे से लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। जिसमें लेखपालों को साजिश के तहत झूठा फंसाए जाने की नीयत से एंटी करप्शन विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्यवाई करने पर रोक लगाने की मांग की गई। कहा गया कि लेखपालों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है।

बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर में लेखपाल संघ द्वारा शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें कहा गया कि लेखपालों को साजिश के तहत झूठा फसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन बिजली टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्रवाई की जाती है। लेखपाल संघ द्वारा ऐसी कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई। कहां गया कि जब लेखपाल दो पक्ष के मामले की शिकायत पर पहुंचता है तो एक पक्ष से संतुष्ट होता है और एक असंतुष्ट ऐसी स्थिति में असंतुष्ट पक्ष द्वारा लेखपाल को साजिश के तहत फसाए जाने का काम किया जाता है। इस पर रोक लगनी चाहिए वरना लेखपाल संघ आगे भी आंदोलन करने का काम करेंगे। इस मौके पर लेखपाल संघ बिंदकी तहसील इकाई के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल मंत्री दीपक तिवारी के अलावा अनुराग बाजपेई अजीत उमराव अभय पटेल सोनी देवी मयंक तिवारी राजस्व निरीक्षक अजय मिश्रा रमेश चंद्र मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By