उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिन्दकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम देवरी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए “एकमुश्त समाधान योजना” के अन्तर्गत विशेष कैंप लगाए गए। इन कैम्पों में बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिल जमा कर रहे हैं। विद्युत उपखंड अधिकारी (एसडीओ) सुदामा प्रसाद ने खुद कमान संभालते हुए उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल जमा कराने में मदद की साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी किया। तो वहीं टरुवापुर, अरगल, डिघरुवा, सहिमलपुर, देवरी बुजुर्ग और हसनपुर देवरी में विशेष कैम्प आयोजित किए गए एसडीओ सुदामा प्रसाद द्वारा बताया गया की इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने बकाया बिल पर विशेष छूट प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि अब तक 150 उपभोक्ताओं से लगभग दो लाख रुपए जमा कराए जा चुके हैं। तो वहीं विभाग ने पांडेयपुर गांव में 36 कनेक्शन व खानपुर कदीम में 40 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान अवर अभियंता जेई अमित कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो,इसके लिए पूरे कैंप में सहयोगी स्टाफ कि चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रखी गयी है इस मौके पर अमित, सौरभ, ब्रजेश, आदित्य, राजेश,पंकज साहू, पंकज यादव, व्याशनारायण, सोनू यादव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414