उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी नगर पालिका में ओवर लोड के चलते चल रहे जनरेटर में अचानक आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे पूरे जनरेटर रूम में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। तब तक जनरेटर व अन्य सामान सहित लगभग 80 हजार रुपए की संपत्ति जल गई। कस्बे के मुगल रोड पर स्थित नगर पालिका में गुरुवार को दिन में करीब 3:00 बजे जनरेटर में आग लग गई जिसके चलते पूरे जनरेटर रूम में आग फैल गई। भीषण आग को देखते ही हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची काफी प्रयास के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया गया। इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी चंद्र प्रकाश पांडे ने बताया कि ओवरलोड के कारण जनरेटर में आग लगी और उससे पूरे जनरेटर रूम में आग लग गई उन्होंने बताया कि जनरेटर व अन्य सामान सहित लगभग 80000 रुपए की संपत्ति जली है कोई जनहानि नहीं हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By