उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पांच विद्यालयों की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें मेहंदी भाषण कला तथा निबंध प्रतियोगिता हुई विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने अवलोकन किया। बताया कि जो लोग प्रतियोगिता में विशेष स्थान पाएंगे उन्हें रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस यानी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पांच विद्यालय के छात्र तथा छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता निबंध व कला की प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता में विद्या मंदिर इंटर कॉलेज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दयानंद इंटर कॉलेज आर एस जी इंटर कॉलेज तथा वानी इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल के छात्र तथा छात्रों ने भाग लिया इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक उज्जवल शर्मा विभाग सहसंयोजक हर्ष सिंह नगर मंत्री जतिन कुमार सिंह प्रधानाचार्य बलराम सिंह आदर्श सिंह चौहान आदि मौजूद रहे इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक उज्जवल शर्मा ने बताया कि रविवार को विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाएगी जहां पर आज प्रतियोगिता में विजई छात्र तथा छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By