उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा निवासी यूसुफ खान ने बताया कि घर में बकरी पालन करता है। उसके घर से दस बकरी चोरी हो गई। बकरी चोरी करने वाले का आधारकार्ड घर में गिरा है। आधार कार्ड कुंवरपुर ओखरा निवासी शेरआलम का निकला है। वह बकरियां राजस्थान से लाया है। बकरियों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। पुलिस ने शेरआलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।