उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास भवन सभागार में प्रमोद सिंह चन्द्रौल, जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजना फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन एवं उसके लाभ के बारे में विस्तार से कृषकों को अवगत कराया गया एवं कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ प्राप्त करने एवं कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्र्तगत ऑनलाइन कृषि यंत्री की बुकिंग को 17 जनवरी तक किये जाने एवं शासन द्वारा अनुमन्य अनुदान प्राप्त करने एवं विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ कृषकों को प्राप्त करने की अपील की गयी। इसके साथ ही कृषकों को अधिक से अधिक संख्या में सोलर पम्प योजना में चल रही सोलर पम्पों की बुकिंग कर योजना का लाभ प्राप्त किये जाने की भी अपील की गयी है। डा० रमेश यादव, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ अवगत कराया गया कि जो भी कृषक औद्यानीकरण एवं साकभाजी की अगेती करना चाहते है वह कृषक सब्जियों का बीज उद्यान विभाग को देकर उद्यान विभाग की हाइटेक नर्सरी से सब्जियों के 1.00 रु० प्रत्ति पौध शुल्क देकर प्राप्त कर सकता है यदि उद्यान विभाग अपने बीज से उत्पादित सब्जी की पौध कृषकों को उपलब्ध कराता है तो प्रति पौध रू0 2.00 का शुल्क देकर कृषक भाई सब्जियों की पौध प्राप्त कर अगेती सब्जी की खेती करके अधिक आय प्राप्त कर सकते है। संजय श्रीवास्तव, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा कृषकों से गेहूँ के विपणन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण को कराने एवं अधिक से अधिक संख्या में अपने उत्पादित गेहूँ फसल को खाद्य एवं विपणन विभाग की क्रय केन्द्र शाखा में ही विपणन किये जाने की अपील करने के साथ कृषकों को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा विक्रीत गेहूँ फसल का भुगतान सम्बन्धित विपणन क्रय केन्द्र शाखा द्वारा अधिकतम 48 घण्टे के अन्दर कृषकों को किया जायेगा। गोपाल कृष्णा, अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से कृषकों को अवगत कराते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अर्न्तगत 18 से 40 वर्ष के युवा उद्यमी 04 वर्ष के लिए 5.00 लाख तक का व्याज मुक्त ऋण अपने उद्यम हेतु बैंक से प्राप्त कर सकते है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु युवा अपना पंजीकरण रोजगार विभाग अथवा ऑनलाइन माध्यम से कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा के०सी०सी० ऋण धारक कृषकों से समय से अपना के०सी०सी० के माध्यम से लिए गये ऋण को जमा किये जाने की अपील की गयी। मनीष तिवारी पुत्र कैलाश चन्द्र तेलान बाबा कृषक समिति सरकण्डी, प्लाक असोथर की सिंचाई हेतु करायी गयी बोरिंग की जमानत धनराशि को वापस कराये जाने की भीग की गयी। जिला विकास अधिकारी द्वारा सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई को प्रकरण की जाँच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये एवं आगामी किसान दिवस बैठक में कृषकों के द्वारा लगातार माँग के क्रम में लघु सिंचाई विभाग द्वारा की जा रही गहरी एवं मध्यम बोरिंग के स्वीकृत स्टीमेट एवं मोरिंग कराये जाने एवं उससे सम्बन्धित शासनादेश को बैठक में लेकर आने के निर्देश दिये गये। बाबू सिंह, निवासी ग्राम कोरारी ब्लाक बहुआ द्वारा विकास खण्ड बहुआ में गन्ना क्रय केन्द्र खोले जाने की मांग की गयी। जिला विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित गन्ना पर्यवेक्षक से प्रकरण में उचित कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये। बाबू सिंह, निवासी ग्राम कोरारी ब्लाक बहुआ द्वारा ची० पैक्स लदिगयों के भवन की मरम्मत कराये जाने एवं शौचालय की द्वितीय किस्त को अवमुक्त किये जाने की मांग की गयी। जिला विकास अधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रकरण की जाँच कर उचित कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये। त्रिलोकी सिंह निवासी ग्राम बेनीगंज मजरे मिघकीमय रहिमापुर ब्लाक हसवा द्वारा ग्राम बेनीगंज के फरीदपुर फीवर से 11 हजार लाइन के बिजली के 05 खम्भे जो कि चकरोड में लगे हैजिससे किसानों के आवागमन में असुविधा के दृष्टिगत उनको हटाये जाने की मांग की. गयी। जिला विकास अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत प्रथम से प्रकरण की जाँच कर उचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। कृष्णपाल सिंह पुत्र स्व० लाला सिंह निवासी ग्राम साई ब्लाक मलयों द्वारा राजकीय नलकूप संख्या 92 बी०जी० को रिबोर होने के बाद कमाण्ड एरिया में सिंचाई हेतु जोढे जाने की मांग की गयी। जिला विकास अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता, नलकूप को प्रकरण में उचित कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये। बृजभान सिंह, उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन निवासी ग्राम कोण्डार पो० महाखेडा द्वारा ग्राम कोण्डार जल जीवन मिशन के अन्र्तगत ग्राम सभा कोण्डार में डाली जा रही गुणवत्ता विहीन पाइप लाइन की जाँच एवं रास्ते के निर्माण कराये जाने की मांग की गयी। जिला विकास अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जिला विकास अधिकारी द्वारा किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता परख निस्तारण मौके पर जाकर करे एवं शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण करायें तथा जिन शिकायतों का निराकरण तत्काल सम्भव नहीं है उनमें एक टाइम निर्धारित कर कृषकों को अवगत कराकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर शिकायतों का निराकरण करायें। शिकायत निस्तारण के दौरान जी०पी०एस० युक्त फोटोग्राफ शिकायत निस्तारण आख्या के साथ अवलोकन हेतु अनिवार्य रूप से संलग्न की जाए। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, प्रथम एवं द्वितीय, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई, निचली गंगा नहर एवं अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार गृह, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जयदेव सिंह गौतम, बाबू सिंह, रणविजय सिंह प्रगतिशील कृषक सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414