उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने 315 बोर के तमंचा दो जिंदा कारतूस तथा चोरी किए गए लगभग 5 किलो कॉपर वायर के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया। कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा कस्बे के समीप से पुलिस ने एक 315 बोर तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश अली रजा उम्र 22 वर्ष पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी चौडगरा थाना कल्याणपुर को गिरफ्तार कर लिया। चोरी किया गया 5 किलो कॉपर वायर पेचकस तथा प्लस भी बरामद हुआ। शनिवार को दिन में करीब 2:30 बजे कानूनी कार्रवाई कर बदमाश को न्यायालय भेज दिया गया इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया की पकड़ा गया अली राजा शातिर बदमाश है उसके बिंदकी व कल्याणपुर थाने में पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By