उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान तहसील बिन्दकी में शिकायतकर्ता मो0 इमरान पुत्र स्व0 मो0 इस्लाम ग्राम पुरानी बिन्दकी ने बताया कि सार्वजनिक तालाबी भूमि गाटा सांख्य 235 पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार व ईओ को संयुक्त जांच कर तालाबी रकबे का चिन्हांकन करा ले साथ ही अवैध कब्जा धारकों पर नियमानुसार कार्यवाई तय करे। रामसागर पुत्र स्व0 मंगी, ग्राम भीखनीपुर मजरे चांदपुर ने बताया कि मुकदमा दौरान डीडीसी एवं हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए रामखेलावन पुत्र भूरा उर्फ वृंदावन ने गलत वरसात दर्ज करा खेत बेचने के फिराक में है जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बिन्दकी को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच करे एवं न्यायालय का आदेश जबतक नहीं आ जाता है तब तक खेत विक्रय पर रोक लगाने के निर्देश सब रजिस्टार को दिए। उन्होंने सामाजिक पेंशन, वृद्धा, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग का प्रत्येक समाधान दिवस पर एक स्टाल लगाए जाने के निर्देश संबंधितों को दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमानुसार प्रकरण में मौके पर जाकर कार्यवाही करे तथा जमीन एवं राजस्व से संबंधित प्रकरणों में राजस्व अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनकर नियमानुसार कार्यवाई करे। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, कृषि, आवास, पेंशन, भूमि विवाद, सिंचाई, नलकूप, शिक्षा, मनरेगा, विकास, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों से संबंधित कुल 170 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए के सापेक्ष 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बिन्दकी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसओसी चकबंदी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, नायब तहसीलदार, उप कृषि निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By