उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के नगरीय निकाय चुनाव-2022 के सम्बंध में राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श सम्बंधित बैठक कलक्ट्रेट गांधी सभागार में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन् हुई। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० के निर्देशानुसार जनपद की नगर पंचायतो के वार्डो का परिसीमन कराया गया है। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा दिये गये सुझावों को राज्य निर्वाचन आयोग के नियमानुसार ही अमल पर लाया जाय। बूथ लेबल अधिकारियो के साथ सम्बंधित उपजिलाधिकारी बैठक कर नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण के कार्य का प्रचार प्रसार कराते हुए समय से करने के निर्देश दिये। बूथ लेवल अधिकारी डोर टू डोर जाकर सत्यापन आयोग के निर्देशानुसार इस जनपद में अवस्थित समस्त निकायों में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य कराया जाय, कार्य मे लापरवाही/ शिथिलता क्षम्य नही होगी।

राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों में दावों/ आपत्तियों के निस्तारण के लिए फार्म भरकर उपलब्ध कराये ताकि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सभी बिन्दुओ में जांच करते हुए समय से दावों/ आपत्तियों का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नगरीय निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की निर्धारित की गयी जो निम्नानुसार है-
◆ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन-31 अक्टूबर, 2022,
◆ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करना-01 नवम्बर, 2022 से 07 नवम्बर, 2022 तक,
◆दावे और आपत्तियों का निस्तारण-08 नवम्बर, 2022 से 12 नवम्बर, 2022 तक ।
◆दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों के पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही-14 नवम्बर, 2022 से 17 नवम्बर, 2022 तक।
◆अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिये प्रकाशन-18 नवम्बर, 2022 किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मतदाता अपना नाम सम्मिलित किये जाने हेतु दिनांक 01.11.2022 से 04.11.2022 तक की अवधि में आयोग की वेब साइट http://sec.up.nic.in पर भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाई पूर्ण करायी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायाकि धीरेंद्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, खागा, बिन्दकी सहित भाजपा, कांग्रेस, बसपा, कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By

Share
Share